
नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘भारत’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। सलमान की यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी। सलमान इस फिल्म में की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग से संबंधित वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस फिल्म का का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर आने के बाद दर्शक अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सलमान को लेकर एक और खबर सामने आई है। यह खबर सलमान खान के हिट एंड रन केस संबंधित है जब सलमान इस केस में जेल हुई थी। सलमान के जेल जाने के बाद सलमान खान के परिवार पर क्या असर हुआ है इस बात का खुलासा सलमान खान के पिता सलीम खान ने हाल ही दिए इंटरव्यू किया है। सलीम खान ने बताया कि जब सलमान जेल में थे तो उन्हें किन तकलीफों से गुजरना पड़ा था।
दरअसल, हाल ही में सलीम खान नीलेश मिश्रा के चैट शो द स्लो में पहुंचे थे । यहां भी सलीम खान ने बहुत सी ऐसी बातें शेयर की जिसके बारे में लोग नहीं जानते होंगे। दरअसल, सलीम खान और सलमान खान के बीच गहरी बॉन्डिंग है और उन्होंने अपने बेटे के बारे में बहुत सी बातें बाताईं ।